पटना, मई 20 -- बिहार खेल विश्वविद्यालय राजगीर (बीएसयूआर) और राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एससीईआरटी) पटना के बीच सोमवार को समझौता ज्ञापन (एमओयू) पर हस्ताक्षर हुआ। इसके तहत शारीरिक शिक्षा के व्याख्याताओं के लिए आवासीय एडवांस्ड रिफ्रेशर कोर्स (उन्मुखीकरण कार्यक्रम) विश्वविद्यालय परिसर में शुरू हुआ। इस पाठ्यक्रम में देशभर से आमंत्रित विशेषज्ञ एवं विजिटिंग फैकल्टी आगामी छह दिनों में शारीरिक शिक्षा एवं खेल विज्ञान से संबंधित नवीनतम ज्ञान, शोध एवं नवाचारों पर ऑनलाइन व ऑफलाइन माध्यम से प्रशिक्षण देंगे। प्रत्येक रिफ्रेशर कोर्स की अधिकतम क्षमता 50 प्रशिक्षुओं की होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक-सह-डीन निशिकांत तिवारी को रिफ्रेशर कोर्स का पाठ्यक्रम निदेशक नियुक्त किया गया है। यह प्रशिक्षण एक सप्ताह (सोमवार से शनिवार) की अवधि का...