बरेली, दिसम्बर 22 -- एमजेपी रुहेलखंड विश्वविद्यालय ने स्नातक विषम सेमेस्टर की परीक्षाएं इस बार रविवार को भी रखी है। बरेली कॉलेज को विश्वविद्यालय ने सबसे बड़ा परीक्षा केंद्र बनाया है। सुबह की पाली में कम परीक्षार्थी रहे। महाविद्यालय के आंतरिक सचल दल ने सभी को तलाशी के बाद ही परीक्षा कक्ष में प्रवेश दिया। वहीं दोपहर की पाली में बीए पंचम सेमेस्टर के शारीरिक शिक्षा के पेपर में एक छात्रा को पर्ची से नकल करते पकड़ा। महाविद्यालय के चीफ प्रॉक्टर प्रो. आलोक खरे ने बताया कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए महाविद्यालय का आंतरिक सचल दल लगातार क्रियाशील रहता है। रविवार को दोपहर दो से शाम चार बजे की पाली में एक छात्रा को पर्ची से नकल करते पकड़ा गया। छात्रा को यूएफएम करते हुए सूचना विश्वविद्यालय को भेज दी गई है। चीफ प्रॉक्टर ने बताया कि परीक्षा शांतिपूर्...