बिहारशरीफ, मार्च 6 -- बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान संवाददाता। एकंगरसराय प्रखंड के डीएन हाईस्कूल में तैनात शारीरिक शिक्षक धर्मेंद्र कुमार को बिहार बोर्ड ने इंटरमीडिएट परीक्षा की विज्ञान विषय की कॉपियों की जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी। हालांकि, शिक्षक ने अपनी बुद्धिमता का परिचय देते हुए सोगरा हाईस्कूल मूल्यांकन केंद्र में जाकर पीटी (शारीरिक शिक्षक) होने का हवाला देते हुए कॉपियां जांच से इनकार कर दिया। उन्होंने इसके लिए एक आवेदन भी प्रस्तुत किया और योगदान करने से मना कर दिया।धर्मेंद्र कुमार ने बताया कि उन्हें जब यह पत्र मिला, तब वे केंद्र प्रभारी से मिले और कॉपियां जांचने से असमर्थता जताई। लेकिन, जिस समय उन्हें यह पत्र प्राप्त हुआ था, उस समय उन्होंने शिक्षा विभाग को इसकी कोई सूचना नहीं दी थी। शिक्षक ने इस संबंध में अपने स्कूल के प्रभारी को तो सूचित...