मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 28 -- मुजफ्फरपुर, वसं। शारीरिक शिक्षक रणजीत सिंह के असामयिक निधन से खेल संघों एवं खिलाड़ियों में शोक है। वॉलीबॉल के राष्ट्रीय खिलाड़ी करुणेश कुमार ने कहा कि वे खेलों के प्रति समर्पित रहते थे। उनका असामयिक निधन खिलाड़ियों के लिए अपूरणीय क्षति है। रणजीत सिंह ढाका (मोतिहारी) के करसैया गांव के रहनेवाले थे। सीतामढ़ी में जब से एकलव्य कबड्डी सेंटर खुला वहां के कमला बालिका गर्ल्स स्कूल में प्रतिनियुक्त रहे। उनकी पत्नी सामाजिक विज्ञान की शिक्षिका हैं। कबड्डी एसोसिएशन के सचिव मनोज कुमार सिंह, चंदन राज, अंकुश कुमार सिंह, कुंदर राज, मुजफ्फरपुर चेस एसोसिएशन के सचिव अभिषेक कुमार सोनू ने गहरी संवेदना व्यक्त की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...