चतरा, दिसम्बर 5 -- सिमरिया निज प्रतिनिधि जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट), सिमरिया, चतरा के तत्वावधान में तीन दिवसीय गैर आवासीय शारीरिक शिक्षक उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन दिनांक 2 दिसंबर से 4 दिसंबर तक किया गया। कार्यशाला का संचालन संस्थान की प्राचार्या अंबुजा राजलक्ष्मी ने किया। कार्यक्रम का शुभारंभ सभी मास्टर ट्रेनर्स द्वारा दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस तीन दिवसीय कार्यशाला में शारीरिक शिक्षा के विभिन्न आयामों इसके बढ़ते करियर अवसरों एवं विभिन्न खेलों के नियमों पर विस्तृत चर्चा की गई। साथ ही चतरा जिले के शिक्षकों के बीच वॉलीबॉल एवं क्रिकेट के फ्रेंडशिप मैच का भी आयोजन किया गया, जिससे प्रतिभागियों में उत्साह और टीम भावना का संचार हुआ। कार्यशाला में मास्टर ट्रेनर्स गगन कुमार डॉ. पुरुषोत्तम कुमार सिंह, अनिल कुमार, संतोष कुमार सिं...