मधुबनी, जनवरी 13 -- जयनगर। मानव संसाधन विकास कार्यक्रम के अंतर्गत भारत-नेपाल अंतरराष्ट्रीय सीमा पर तैनात एसएसबी मुख्यालय के तत्वावधान में सीएपीएफ (केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल) निशुल्क भर्ती प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। यह कार्यक्रम युवाओं को देश की सुरक्षा सेवाओं में शामिल होने के लिए शारीरिक, मानसिक एवं बौद्धिक रूप से तैयार करने के उद्देश्य से आयोजित किया गया है। प्रशिक्षण कार्यक्रम का उद्घाटन कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी के नेतृत्व में किया गया। शुभारंभ अवसर पर कमांडेंट गोविंद सिंह भंडारी, रामा फाउंडेशन के डायरेक्टर दिवेश पाण्डेय, प्रशिक्षक पशुपति कुमार, डी.बी. कॉलेज के प्रभारी प्राचार्य डॉ. संजय कुमार पासवान, एनसीसी डी.बी. कॉलेज के सीटीओ चन्दन कुमार, डॉ. शैलेश कुमार, जिला परिषद सदस्या अंजली कुमारी सहित अन्य गणमान्य अतिथियों ने...