महाराजगंज, जुलाई 26 -- महराजगंज, हिन्दुस्तान टीम। जवाहरलाल नेहरू स्मारक पीजी कॉलेज महराजगंज में एनसीसी में भर्ती के लिए शारीरिक और लिखित परीक्षा हुई। 46 यूपी बटालियन एनसीसी गोरखपुर के अधिकारियों और महाविद्यालय के एसोसिएट एनसीसी ऑफिसर लेफ्टिनेंट डॉ राजू शर्मा की देखरेख में एनसीसी प्रथम वर्ष व तृतीय वर्ष भर्ती के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की गई। चयनित सूची डिस्प्ले बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ. राजू शर्मा ने बताया कि कर्नल बीके शर्मा और लेफ्टिनेंट कर्नल वेदपाल सिंह पटियाल के निर्देश के अनुसार भर्ती प्रवेश परीक्षा का आयोजन किया गया। जिसमें बटालियन ग्रुप मुख्यालय गोरखपुर से सूबेदार प्रहलाद सिंह, हवलदार चंद्रशेखर, हवलदार अनिल क्षत्री की देखरेख में शारीरिक परीक्षण और लिखित परीक्षा के द्वारा चयन किया गया। एनसीसी भर्ती...