गंगापार, जून 21 -- ग्यारहवें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जगह-जगह सामूहिक योगाभ्यास किया गया। क्षेत्र में हजारों लोगों ने योगासन, प्रणायाम में भाग लिया। रिमझिम बारिश के चलते गौहनिया के सेठ एमआर जयपुरिया स्कूल के आडिटोरियम में भी सामूहिक योगाभ्यास किया गया। इस दौरान उपस्थित सैकड़ो लोगों ने पद्मासन ताड़ासन, वृक्षासन, वज्रासन, शीर्षासन, मयूरासन और सूर्य नमस्कार का अभ्यास किया। समारोह के मुख्य अतिथि ओमप्रकाश मिश्र ने योग के महत्व के बारे में विस्तृत चर्चा की। इसी क्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य प्रदीप कुमार त्रिपाठी ने बताया कि योग का लक्ष्य स्वास्थ्य में सुधार से लेकर मोक्ष प्राप्त करने तक है। कार्यक्रम में डा कृतिका अग्रवाल,डा नीरज अग्रवाल, सोनिया जेम्स, जय लक्ष्मी सेठ, रितु दयाल क्षमा पांडे आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...