नवादा, मार्च 16 -- नवादा, हिन्दुस्तान टीमजिले में शुक्रवार को राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस का आगाज हुआ। जिला मुख्यालय में सदर प्रखंड कॉलोनी स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय में सिविल सर्जन डॉ. रामकुमार प्रसाद ने अभियान का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को अल्बेंडाजोल की दवा खिलाई। उन्होंने कहा कि कृमि संक्रमण से कई प्रकार के दुष्प्रभाव पड़ते हैं। शारीरिक व मानसिक विकास में बाधा, अनीमिया, कुपोषण, स्कूलों में नियमित उपस्थिति में कमी, आर्थिक उत्पादकता में कमी जैसे प्रभाव पड़ते हैं। इससे बचाव के लिए कृमि नाशक दवा जरूर खिलाना चाहिए। उन्होंने लक्षणों की चर्चा करते हुए कहा कि गंभीर कृमि संक्रमण से पेट में दर्द, कमजोरी, दस्त, उल्टी, भूख नहीं लगना आदि है। जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी डॉ. अशोक कुमार ने बताया कि 01 से 19 आयु वर्ग के बच्चों...