समस्तीपुर, दिसम्बर 5 -- पूसा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान (डायट) पूसा में पपेट मेकिंग एंड थिएटर इन एजुकेशन विषय पर 3 दिवसीय कार्यशाला गुरूवार को शुरू हुआ। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद, महेंद्रु, पटना के तत्वावधान में आयोजित कार्यशाला का उद्घाटन डायट की प्रभारी प्राचार्य डॉ. श्वेता सोनाली ने अपने सहयोगियों के साथ दीप प्रज्जवलित कर की। इस अवसर पर प्राचार्य ने कहा कि कला समेकित शिक्षा छात्रों को समग्र विकास, सृजनात्मकता, आत्मविश्वास, संचार कौशल, समस्या समाधान, सांस्कृतिक समझ और आनंद प्रदान करती है। यह छात्रों के शारीरिक, मानसिक और भावनात्मक विकास में मदद करती है। उन्होंने कहा कि इससे सृजनात्मकता, नवाचार क्षमता व आत्मविश्वास बढ़ता है। यह छात्रों को अपने विचारों और भावनाओं को प्रभावी ढंग से संचार करने में मदद करती है। जो छात्रों क...