हरिद्वार, जनवरी 29 -- अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से आयोजित नगर खेल कुंभ के दूसरे दिन मां सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल बहादराबाद में अंतर विद्यालय वॉलीबॉल और शतरंज प्रतियोगिता आयोजित की गई। कार्यक्रम का शुभारंभ कर आरएसएस के विभाग प्रचारक चिरंजीव ने कहा कि खेल न केवल शारीरिक विकास का माध्यम है, बल्कि यह अनुशासन, टीम वर्क और नेतृत्व कौशल को भी बढ़ावा देता है। ऐसे आयोजनों से युवाओं में खेल भावना को प्रोत्साहन मिलता है और वे राष्ट्र निर्माण में योगदान देने के लिए प्रेरित होते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...