चंदौली, मई 16 -- चंदौली, संवाददाता पुलिस लाइन में शुक्रवार को पुलिसकर्मियों से परेड कराई गई। इस दौरान एसपी आदित्य लांग्हे ने पुलिस परेड की सलामी ली। उन्होंने विभिन्न अनुभागों का निरीक्षण भी किया। साथ ही शारीरिक एवं मानसिक रूप से फिट रहने के लिए पुलिसकर्मियों से परेड की दौड़ लगवाई। पीआरवी वाहनों का निरीक्षण कर उपलब्ध समस्त आपातकालीन उपकरणों को चलवाकर चेक किया। एसपी ने प्रभारी यूपी 112 को निर्देशित किया गया कि पीआरवी वाहनों और उसके उपकरणों की लगातार चेकिंग करें पीआरवीकर्मी अपने-अपने स्थान पर करते रहें। ताकि किसी भी आपात स्थिति में समय पर पहुंचकर शांति एवं सुरक्षा दी जा सके। वहीं एसपी ने ड्रोन कैमरा दल का भी निरीक्षण किया गया। इस दौरान पुलिस लाइन में ड्रोन उड़ाया गया। ड्रोन कैमरा टीम को लगातार इंस्पेक्शन करने के भी निर्देश दिए गए। सभी जवानों...