हल्द्वानी, नवम्बर 10 -- 12 जनवरी को इनरव्हील क्लब लेगा कृत्रिम अंगो के लिए नाप, पंजीकरण शुरू अमेरिका निर्मित कृत्रिम हाथ व पैर निशुल्क लगाए जाएंगे हल्द्वानी, संवाददाता। दिव्यांगजनों के लिए अच्छी खबर है। उनकी शारीरिक बाधा को दूर करने के लिए अमेरिका निर्मित आधुनिक कृत्रिम अंग निशुल्क लगाए जाएंगे। हरीकृष्णा फाउंडेशन बालोतरा, राजस्थान के सहयोग से इनरव्हील क्लब मोबिलिटी मिशन शिविर आयोजित करने जा रहा है। इस मिशन के तहत दिव्यांगजनों को निशुल्क आधुनिक कृत्रिम पैर, कैलिपर और कृत्रिम हाथ लगाए जाएंगे। इसके लिए क्लब ने पंजीकरण शुरू कर दिए हैं। सोमवार को रामपुर रोड स्थित एक निजी संस्थान में प्रेस कॉफ्रेंस कर क्लब की अध्यक्ष मधुर अग्रवाल ने बताया कि 12 जनवरी को अग्रसेन भवन, रामपुर रोड में दिव्यांग लाभार्थियों के लिए कृत्रिम पैर और कैलिपर का माप लिया जा...