देहरादून, जनवरी 5 -- देहरादून। सहस्रधारा रोड स्थित बिरयानी आउटलेट में रविवार रात जमकर बवाल हुआ। आरोप है कि रेस्टोरेंट स्टाफ ने एक ग्राहक की शारीरिक बनावट पर फब्तियां कसने और मजाक उड़ाने को लेकर विवाद शुरू हुआ। विरोध करने पर रेस्टोरेंट मौजूद लोगों ने गाली-गलौज करते हुए ग्राहक और उनके साथी पर लोहे की रॉड से जानलेवा हमला कर दिया। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। मयूर विहार चौकी इंचार्ज संजय रावत ने बताया कि रविवार रात एक युवक अपने साथियों संग सहस्रधारा रोड स्थित रेड बकेट बिरयानी में गया था। आरोप है कि वहां बिरयानी खरीदते वक्त मौजूद स्टाफ ने उनकी शारीरिक बनावट को लेकर भद्दी टिप्पणियां कीं और उपहास उड़ाया। जब ग्राहक ने इस अपमानजनक व्यवहार पर आपत्ति जताई तो रेस्टोरेंट संचालक और स्टाफ भड़क गए।...