कटिहार, जून 10 -- कटिहार, वरीय संवाददाता गृहरक्षकों के स्वच्छ नामांकन हेतु कटिहार जिले में भव्य स्तर पर शारीरिक दक्षता सक्षमता जांच परीक्षा का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर टाउन हॉल में सोमवार को जिलाधिकारी मनेश कुमार मीणा और पुलिस अधीक्षक वैभव शर्मा की संयुक्त अध्यक्षता में समीक्षात्मक बैठक आयोजित हुई। बैठक में जिला समादेष्टा ने जानकारी दी कि बिहार सरकार के निर्देशानुसार यह परीक्षा 10 जून से 1 जुलाई तक प्रतिदिन राजेन्द्र स्टेडियम, कटिहार में सुबह 4:00 बजे से शुरू होगी। जिले में कुल 18424 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया है, जिनमें 14139 पुरुष और 4285 महिला अभ्यर्थी शामिल हैं। 10 जून से पुरुष एवं 24 जून से महिलाओं की होगी दक्षता पुरुषों के लिए परीक्षा 10 जून से तथा महिलाओं के लिए 24 जून से निर्धारित की गई है। प्रतिदिन 1400 अभ्यर्थियों की परीक्ष...