बेगुसराय, जुलाई 6 -- बीहट। हर्ल टाउनशिप के मैदान में चल रहे होमगार्ड भर्ती अभियान के तहत शनिवार को हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा में कुल 927 अभ्यर्थी शामिल हुए। शनिवार को दक्षता परीक्षा वास्ते 1400 अभ्यर्थियों का प्रवेश पत्र जारी किया गया था। 1600 मीटर की दौड़ में 305 अभ्यर्थी सफल रहे। उसके बाद उंचाई तथा सीना माप की निर्धारित मापदंडों को पूरा करने में 15 तथा 75 मेडिकली अनफिट पाये गये। उंची कूद, लंबी कूद, गोला फेंक तथा मेडीकल फिटनेस के आधार पर कुल 215 अभ्यर्थियों का चयन मेधा सूची के लिए किया गया। यह जानकारी बेगूसराय गृह रक्षा वाहिनी के समादेष्टा अखिलेश कुमार ठाकुर ने दी। बता दें कि हर्ल के मैदान में 23 जुलाई तक भर्ती अभियान चलना है। कुल 422 गृहरक्षकों की बहाली होनी है। (नि.सं.)

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...