बिहारशरीफ, मई 11 -- शारीरिक दक्षता परीक्षा: दौड़ में 325 सफल, लम्बी कूद में 28 असफल परीक्षा के पांचवें दिन 1400 में से 355 अभ्यर्थी रहे अनुपस्थित जिले में 192 पदों पर होनी है होमगार्डों की बहाली फोटो चेवाड़ा परीक्षा: आजाद मैदान पर चल रही फिजिकल परिक्षा के दौरान का जांच करते डीएम आरिफ अहसन। चेवाड़ा, निज संवाददाता । नगर पंचायत के आजाद मैदान पर होमगार्डों के 192 रिक्त पदों पर बहाली के लिए ली जा रही शारीरिक दक्षता परीक्षा के पांचवें दिन कुल 1400 में से 355 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। दौड़ में 315 अभ्यर्थी सफल हुए। इसके बाद लम्बाई जांच में 28 अभ्यर्थी असफल हो गये। 287 सफल अभ्यर्थियों का लम्बी और ऊंची कूद में भाग लेने का मौका दिया गया। ऊंची कूद में 28 तो मेडिकल जांच में 22 अभ्यर्थियों को असफल घोषित किया गया। इस तरह 265 अभ्यर्थी का सलेक्शन किया गया।...