मिर्जापुर, फरवरी 10 -- मिर्जापुर, संवाददाता। उत्तर प्रदेश पुलिस एवं प्रोन्नत बोर्ड की ओर से आरक्षी के पदों पर सीधी भर्ती की शारीरिक दक्षता परीक्षण सोमवार से शुरु होगी। शारीरिक दक्षता परीक्षण 39वीं वाहिनी पीएसी परिसर में होगा। सीओ सदर अमर बहादुर को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसके अलावा डाक्टरों की टीम व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहेंगे। नोडल अधिकारी सीओ सदर ने बताया कि शारीरिक दक्षता परीक्षण पंद्रह दिनों तक चलेगा। सोमवार व मंगलवार को महिला अभ्यर्थियों के लिए तिथि घोषित की गई है। इसमें प्रतिदिन 550 महिला अभ्यर्थी का शारीरिक दक्षता परीक्षण किया जाएगा। इसके अलावा अन्य दिनों में पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रतिदिन 1050 पुरुष अभ्यर्थी शामिल होंगे। सीओ सदर ने बताया कि पुलिस अधिकारियों की टीम व डाक्टरों की टीम की निगरानी में शारीरिक दक्षता परीक्ष...