जहानाबाद, जून 28 -- जहानाबाद, कार्यालय संवाददाता स्थानीय पुलिस लाइन में चल रही होमगार्ड की बहाली प्रक्रिया के तहत शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा शनिवार को भी जारी रही। वरीय जिला समादेष्ठा प्रभारी कुमारी ने बताया कि शारीरिक दक्षता की जांच परीक्षा परीक्षा के लिए कुल 1398 अभ्यर्थियों को प्रवेश पत्र निर्गत किए गए थे, जिनमें से 947 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए। 1600 मीटर दौड़ परीक्षा में कुल 339 अभ्यर्थी सफल हुए। इन सफल अभ्यर्थियों की ऊंचाई एवं सीना की माप ली गई, जिसमें निर्धारित मापदंडों को पूरा न करने के कारण 30 अभ्यर्थी असफल घोषित किए गए। बचे हुए 309 अभ्यर्थियों ने ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक परीक्षा में भाग लिया। इनमें से 15 अभ्यर्थी चिकित्सकीय परीक्षण में अनफिट पाए गए, जबकि 294 अभ्यर्थी फिट घोषित किए गए। शनिवार को कुल 294 अभ्यर्थियो...