रांची, मई 16 -- रांची, संवाददाता। उपायुक्त सह अध्यक्ष जिला चौकीदार नियुक्ति समिति मंजूनाथ भजंत्री की अध्यक्षता में शुक्रवार को समाहरणालय स्थित उपायुक्त सभागार में जिला चौकीदार नियुक्ति समिति की बैठक हुई। इसमें चौकीदार लिखित परीक्षा में योग्य अभ्यर्थियों की शारीरिक दक्षता जांच परीक्षा की तैयारियों से संबंधित जानकारी ली गई। बैठक में डीआईजी सह एसएसपी चंदन सिन्हा, ग्रामिण एसपी सुमित अग्रवाल, सदर एसडीओ उत्कर्ष कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे। बैठक में डीसी ने सभी संबंधित अधिकारियों को चौकीदार बहाली के तहत निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता के साथ परीक्षा संपन्न कराने के निर्देश दिये। उन्होंने अभ्यर्थियों के लिए शौचालय, पेयजल, बिजली, पंखा, सहित अन्य सभी सुविधाओं को सुनिश्चित करने को कहा, ताकि उन्हें...