बोकारो, नवम्बर 10 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। श्रीलंका के कोलंबो में आयोजित होने वाले अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग क्रिकेट महासंग्राम में चयनित झारखंड राज्य के तीन दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ियों से सूबे के पेयजल एवं स्वच्छता तथा मद्द उत्पाद निषेद मंत्री योगेंद्र प्रसाद ने सोमवार को भेंट की। इन खिलाड़ियों में बोकारो के महावीर मोदी, रामगढ़ के अतहर अली और साहिबगंज के नाजिर शामिल हैं। इस अवसर पर मंत्री ने तीनों खिलाड़ियों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया और उन्हें आगामी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित कीं। मौके पर उन्होंने कहा कि इन खिलाड़ियों की सफलता पूरे समाज के लिए प्रेरणा का स्रोत है। सीमित संसाधनों और शारीरिक चुनौतियों के बावजूद जिस समर्पण, साहस और जज़्बे के साथ ये खिलाड़ी राज्य और देश का नाम रोशन कर रहे हैं...