देवघर, नवम्बर 15 -- देवघर,प्रतिनिधि। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर रिसर्च सोसाइटी फॉर स्टडी ऑफ़ डायबिटीज, झारखंड द्वारा पैदल मार्च का आयोजन किया गया। यह पैदल मार्च आईएमए हॉल देवघर से शुरू होकर रॉय एंड कंपनी मोड़ होते हुए टावर चौक के पास गांधी प्रतिमा तक पहुंचा। जहां पैदल मार्च का समापन हुआ। इस पैदल मार्च में सोसाइटी के बारह सदस्यों ने हिस्सा लिया, जो हाथों में तख्ती लेकर चल रहे थे। उस तख्ती में मधुमेह के मरीजों के लिए संदेश लिखा था। तख्ती में यह लिखा हुआ था कि संतुलित थाली -संतुलित जीवन, नियमित व्यायाम -नियंत्रित शुगर, नियमित दवाई- नियंत्रित मधुमेह, पैदल चलें -पैरों को बचाएं -शुगर घटाएं, नियमित शुगर जांच-मधुमेह में अनिवार्य, नियंत्रित मधुमेह-पूर्ण जीवन, इत्यादि शामिल है। सोसाइटी के चिकित्सकों द्वारा पैदल मार्च के माध्यम से लोगों को शारीरिक ...