आरा, जून 21 -- पीरो, संवाद सूत्र अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर इंटर स्तरीय हाईस्कूल पीरो और बीएसएस कॉलेज बचरी में योग कराया गया। इंटर स्तरीय हाईस्कूल पीरो में प्रभारी प्राचार्य भीम राय के नेतृत्व में सैकड़ों छात्रों योगाभ्यास कराया गया। अंतर्राष्ट्रीय योग्य दिवस पर शारीरिक शिक्षक निलांबर प्रसाद ने पदमासन, वजरासन, नवकासन, तड़ासन सहित दर्जनों आसन करने के तरीके बताये। मौके पर शिक्षक प्रकाश चंद्र ओझा, कामख्या नारायण सिंह, जगमोहन पाठक, आशुतोष कुमार, सहबाज खान, सैफ खान एवं अराध्या कुमारी ने भी इन तरीकों की जानकारी दी। बीएसएस कॉलेज बचरी में राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने योग प्रशिक्षक अभिषेक राय के नेतृत्व में योग किया। प्राचार्य अयाजुद्दीन खान ने स्वयंसेवकों को योग के जरिये स्वस्थ रहने की सलाह दी। सरस्वती शिशु मंदिर अगिआंव बाजार में प...