मेरठ, जून 22 -- अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर पुलिस लाइन मेरठ में योग शिविर आयोजित हुआ। करीब दो हजार पुलिसकर्मी योग करने पहुंचे। पुलिस ट्रेनिंग के लिए पुलिस लाइन में आए नए रंगरूट भी शामिल रहे। योग शिविर में एडीजी भानु भास्कर ने पुलिसकर्मियों को बताया योग शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए जरूरी है। जिस तरह पुलिसकर्मियों की जीवनशैली है, उसमें योग काफी कारगर है। सभी को दैनिक जीवन में योग को शामिल करने की सलाह दी। पुलिस बल में मानसिक संतुलन और कार्यक्षमता बढ़ाने की दिशा में यह महत्वपूर्ण कदम है। कार्यक्रम में योग प्रशिक्षकों द्वारा विभिन्न योगासन-प्राणायाम का अभ्यास कराया गया। उत्कृष्ट योगदान के लिए योग प्रशिक्षकों को सम्मानित किया। कार्यक्रम में डीआईजी मेरठ रेंज कलानिधि नैथानी, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा, एसपी सिटी आयुष विक्रम सिंह, एसपी ट्रैफिक राघव...