प्रतापगढ़ - कुंडा, फरवरी 22 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। पीबीपीजी कॉलेज सिटी में आयोजित दो दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शनिवार को समापन हुआ। प्रबंधक अनिल प्रताप सिंह ने खिलाड़ियों को बधाई देते हुए पुरस्कृत किया। प्रबंधक अनिल प्रताप सिंह ने कहा कि शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए खेल फायदेमंद होता है। खेलों से सामाजिक विकास के साथ तनाव कम होता है। महिला वर्ग में काजल वर्मा व पुरुष वर्ग में गुलशन सरोज के नाम व्यक्तिगत चैंपियनशिप रही। 100 मीटर दौड़ में काजल वर्मा प्रथम, रुचि सिंह द्वितीय, तनु यादव तृतीय रहीं। 200 मीटर दौड़ में काजल वर्मा प्रथम, संध्या वर्मा द्वितीय, रुचि सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। भाला फेंक में रुबीना बानो प्रथम, खुशी सिंह द्वितीय, रुबीना बानो तृतीय रहीं। पुरुष वर्ग में 100 मीटर दौड़ में गुलशन सरोज प्रथम, अब्दुल्ला द्...