कन्नौज, अप्रैल 18 -- तालग्राम, संवाददाता। खेलों से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य ठीक रहता है। इसलिए गांव के प्रत्येक युवाओं को खेलों में रुचि लेने लेना चाहिए। क्षेत्र के मुसाफिरपुर गांव में ग्राम सभा ने मनरेगा योजना के तहत खेल मैदान का निर्माण कराया है। जिसमें विधायक अर्चना पांडेय ने बैट से बाल खेल कर खेल मैदान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करते हुए कहा प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने युवाओं को खेलों के प्रति रूझान बढ़ाने के लिए गांवों में भी खेल मैदान का निर्माण करवाने के निर्देश दिए हैं। खेल मैदान बनने से युवाओं को खेलों में बढ़-चढ़कर भाग लेना चाहिए। खेलों से मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है। इस मौके पर प्रधान सर्वेश कुमार और ग्राम सचिव नीलम शर्मा ने विधायक को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। इ...