सुल्तानपुर, नवम्बर 30 -- सुलतानपुर, संवाददाता। सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, ज्ञान कुंज, विवेकानन्द नगर में विद्या भारती अखिल भारतीय शिक्षा संस्थान द्वारा आयोजित 36वीं राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता का विधिवत समापन हुआ। विद्या भारती की संस्कृति बोध परियोजना के राष्ट्रीय संयोजक एवं प्रतियोगिता पर्यवेक्षक, दुर्ग सिंह राजपुरोहित ने योगासन प्रतियोगिता का समापन किया। प्रधानाचार्य राकेश मणि त्रिपाठी ने मुख्य अतिथियों का परिचय कराया तथा अंगवस्त्र और श्रीफल देकर स्वागत किया। मुख्य अतिथि आईपीएस पुलिस अधीक्षक प्रशिक्षण बृजेश मिश्र ने कहा कि इस राष्ट्रीय योगासन प्रतियोगिता में मां कामाख्या की धरा असम से लेकर आदि शंकराचार्य की पावन भूमि केरल के बच्चों ने भी स्थान प्राप्त किया। योग हमारे जीवन का एक अत्यंत महत्वपूर्ण विषय है। जो हमारी शा...