मिर्जापुर, दिसम्बर 2 -- चुनार। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में मिशन शक्ति फेज- 5, रोवर्स रेंजर्स, भातखंडे कल्चरल क्लब, रेड रिबन क्लब एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में सोमवार को विश्व एड्स दिवस के अवसर पर "रोग प्रतिरोध क्षमता एवं मानसिक स्वास्थ्य में योग की भूमिका" विषय पर संगोष्ठी एवं योग कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि काशी हिंदू विश्वविद्यालय के चिकित्सा विज्ञान संकाय (आयुर्वेद) के जूनियर रिसर्च ऑफिसर एवं योग प्रशिक्षक डॉ. अभिषेक गुप्ता ने कहा कि योग न केवल शारीरिक स्वास्थ्य को मजबूत करता है, बल्कि मानसिक संतुलन एवं रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी बढ़ाता है। योग कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को अनुलोम-विलोम, कपाल भाती, भ्रामरी, धनुरासन, ताड़ासन, तिर्यक ताड़ासन आदि प्राणायाम का...