बदायूं, मई 29 -- गांव गुधनी के उच्च प्राथमिक विद्यालय में चल रहे समर कैंप में बुधवार को विभिन्न गतिविधियां कराई गई। जिनमें योग, प्राणायाम, विभिन्न प्रकार के आसन कराये गए। बच्चों से गणितीय बातचीत, शिक्षाप्रद खेल, लोकगीत नृत्य, नाटक आदि विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम कराए गए। संचालन कर रहे रंजीत सिंह चौहान एवं साधना सुमन ने बच्चों के सर्वागींण विकास को लेकर तमाम जानकारियां दी। इंचार्ज प्रधानाध्यापक अगरपाल सिंह ने कहा कि समर कैंप के माध्यम से बच्चों का शारीरिक, मानसिक, बौद्धिक एवं सामाजिक विकास होता है। उन्होनें कहा कि योग हमारे शरीर को एक नई उर्जा प्रदान करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...