मैनपुरी, जून 10 -- नगर के चांदेश्वर मंदिर परिसर में तीन दिवसीय योग शिविर का मंगलवार को समापन हो गया। पतंजलि योग समिति के संगठन मंत्री मुकेश प्रधान ने योग शिक्षक नरेंद्र सिंह, अजय, नीरज के साथ दीप प्रज्ज्वलित किया। योग शिक्षक प्रभात योगी, योग शिक्षक अजय ने शिथिलीकरण के ग्रीवा संचालन, स्कंध संचालन, कटी चालन, घुटना संचालन की क्रियाएं, खड़े होकर, बैठकर, पेट के बल लेटकर, पीठ के बल लेटकर किए जाने वाले आसनों का अभ्यास कराया। मुकेश प्रधान ने कहा कि योग मानव एवं प्रकृति के बीच सामंजस्य स्थापित करता है। योग शारीरिक एवं मानसिक रोगों को दूर करता है। उन्होंने उपस्थिति लोगों को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर 21 जून को कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...