भागलपुर, सितम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। अब शारीरिक और मानसिक रूप से फिट रहने वाले पुलिसकर्मियों को ही हथियार दिया जाएगा। इसको लेकर सभी जिलों में रिव्यू का काम शुरू कर दिया गया है। असाध्य और मानसिक रोग से पीड़ित की लाइट ड्यटी लगाई जा रही है। दरअसल, पुलिस मुख्यालय को लगातार इस तरह की शिकायतें मिल रही हैं कि कई ऐसे पुलिसकर्मी हैं जो गंभीर, असाध्य और मानसिक रोग से पीड़ित हैं। इसके बावजूद उनसे भारी भरकम ड्यूटी करवाई जा रही है। पांच साल के दौरान 13 जिलों में 17 से अधिक पुलिसकर्मियों ने आत्महत्या कर ली है। इस मामले की जांच में मानसिक रूप से परेशान रहने की बात सामने आ चुकी है। अब केवल वही पुलिसकर्मी हथियार रख पाएंगे जो शारीरिक और मानसिक रूप से पूरी तरह फिट होंगे। पुलिसकर्मियों की मानसिक तनाव और असाध्य रोगों के कारण कार्यक्षमता प्रभावि...