टिहरी, फरवरी 16 -- विकसित भारत के तहत नेहरू युवा केंद्र की ओर से आयोजित जिला स्तरीय खेल स्पर्धा युवाओं ने दमखम दिखाते हुए शानदार-प्रदर्शन किया। मौके पर अतिथि ने विजेताओं को बधाई दी और कहा कि खेल शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रखते हैं। बालक वर्ग की कबड्डी प्रतियोगिता और बालिका वर्ग के खो-खो में चंबा ब्लॉक विजेता बना। रविवार को बौराड़ी स्टेडियम में आयोजित खेल प्रतियोगिता का पालिकाध्यक्ष मोहन सिंह रावत ने शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि युवाओं को नशा, गलत दिशा में रोकने के लिए उन्हें खेलों की ओर से आगे बढ़ाना होगा। कहा कि प्रयास रहेगा कि शहर में कुछ नए खेल मैदान विकसित किए जाएं। नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी अविनाश सिंह ने बताया कि विकसित भारत के तहत एक दिवसीय प्रतियोगिता में कबड्डी, खो-खो, रेस, लांग जंप प्रतियोगिताएं कराई गई। निर्णाय...