रांची, जून 18 -- रांची, विशेष संवाददाता। जेवियर इंस्टीट्यूट ऑफ सोशल सर्विस (एक्सआईएसएस) में नया शैक्षणिक सत्र बुधवार से शुरू हो गया। मौके पर तीन विद्यार्थियों विशाखा कुमारी, वैभव विशाल व रितुपर्णा डे को मारुति सुजुकी एक्सआईएसएस अवनीश कुमार देव मेमोरियल स्कॉलरशिप से सम्मानित किया गया। उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि जेयूटी के कुलपति प्रो डीके सिंह ने विद्यार्थियों को मूल्यों, नैतिकता व आचार के साथ नेतृत्वकर्ता बनने के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि जो युवा शारीरिक व मानसिक रूप से फिट, आध्यात्मिक रूप से जागृत हैं, वे अच्छे लीडर बनेंगे, जिनकी भारत को जरूरत है। संस्थान के निदेशक डॉ जोसेफ मारियानस कुजूर ने कहा, विद्यार्थी पीजीडीएम कार्यक्रम को पूरा कर इंडस्ट्री रेडी बन सकेंगे। फादर अजीत खेस, डीन अकामिक अमर तिग्गा ने भी उत्साह बढ़ाया। अन्य अतिथियों ...