गोरखपुर, जून 20 -- भटहट, हिन्दुस्तान संवाद। महायोगी गुरु गोरखनाथ आयुष विवि के सहायक परीक्षा नियंत्रक डॉ. पुनीत गौंड़ के नेतृत्व में तरकुलहा के नौजवानों, बच्चों एवं बृद्धजनों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस से पूर्व योगाभ्यास कराया गया। डॉ. गौंड ने कहा कि योग कई शारीरिक और मानसिक समस्याओं को दूर करने में मदद करता है। कहा कि योग न केवल शरीर को मजबूती देता है, बल्कि मानसिक स्वास्थ्य को भी बेहतर बनाता है। उन्होंने बताया कि प्रत्येक वर्ष 21 जून को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के रूप में मनाया जाता है। इसका मुख्य उद्देश्य है योग के महत्व को लोगों तक पहुंचाना है। इस साल भी पूरी दुनिया में उत्साह के साथ मनाने की तैयारी की जा रही है। लोगों को योग की अहमियत समझ कर दिनचर्या का हिस्सा बनाने की जरूरत है। इस अवसर पर प्रधान पति एवं प्रतिनिधि नुरुलैन खान, राजेन्द्र ...