मिर्जापुर, जून 10 -- मिर्जापुर,संवाददाता। अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में सोमवार को केबीपीजी कॉलेज के सामुदायिक भवन में आयोजित विशेष कार्यक्रम में शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाने के लिए एक स्वस्थ जीवनशैली अपनाने और योग से संबंधित पुस्तकों के महत्व पर गहन चर्चा की गई। शिक्षक संघ के अध्यक्ष प्रोफेसर ज्योतिश्वर मिश्र ने योग की पुस्तकों के महत्व पर अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि योग की पुस्तकें विभिन्न आसनों और प्राणायामों के बारे में विस्तृत जानकारी प्राप्त कर आसानी से योगाभ्यास कर सकते हैं। डॉ. कुलदीप पांडेय ने कहा कि स्वामी सत्यानंद सरस्वती द्वारा लिखित योग साधना गृहस्थ लोगों के लिए योग के अभ्यास पर एक व्यावहारिक और उपयोगी मार्गदर्शिका है। डॉ. प्रतिमा भारती ने कहा कि व्यस्त जीवनशैली के कारण हम अक्सर अपने शरीर, मन और म...