बागेश्वर, जनवरी 22 -- बागेश्वर, संवाददाता। डायट में जनपद के माध्यमिक विद्यालयों के व्यायाम शिक्षकों का सेवारत प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित हुआ। विभिन्न सत्रों में शारीरिक, मानसिक तथा व्यावसायिक दक्षता को बढ़ाने पर विशेष जोर दिया गया। पतंजलि योगपीठ के राज्य सह प्रभारी केवलानंद योगी ने प्रतिभागियों को योग एवं प्राणायाम की बारीकियों का व्यावहारिक अभ्यास कराया। उन्होंने योग को दैनिक जीवन तथा शिक्षण कार्य में अपनाने पर बल देते हुए इसके शारीरिक व मानसिक लाभों की जानकारी दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...