बुलंदशहर, जून 15 -- 11वें अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में योग सप्ताह का सामूहिक योग अभ्यास कार्यक्रम का नगर के राजेबाबू पार्क में शुभारंभ किया गया। आयुष विभाग की ओर से आयोहित योग कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ. अंतुल तेवतिया मौजूद रहीं। उन्होंने कहा कि योग मानवता को भारत की अतुलनीय देन है। आज असंतुलित जीवन शैली के परिप्रेक्ष्य में योग का महत्व और अधिक बढ़ गया है। योग शारीरिक, मानसिक और आध्यात्मिक उन्नति का मार्ग है। उन्होंने सभी को दैनिक जीवन में नियमित रूप से योग को अपनाने का संकल्प दिलाया। संचालन क्षेत्रिय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी डॉ. बंदना रानी ने किया। योग कार्यक्रम में वरिष्ठ अतिथि के रूप में नगर पालिका चेयरपर्सन दीप्ति मित्तल एवं सीडीओ निशा ग्रेवाल मौजूद रहीं। ------

हिंदी हिन्दुस्तान की स्व...