संभल, अप्रैल 22 -- 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में मारे गए नईम और मोहम्मद कैफ की हत्या के मामले में पुलिस ने सोमवार को कोर्ट में चार्जशीट दाखिल कर दी। इस मामले में पुलिस ने शारिक साठा के करीबी गुर्गों मुल्ला अफरोज, गुलाम और वारिस को आरोपी बनाया है। 24 नवंबर 2024 को हुए इस हिंसा में चार लोगों की गोली लगने से मौत हो गई थी, जबकि 29 पुलिसकर्मी और अधिकारी घायल हुए थे। हिंसा के बाद पुलिस ने कुल 12 मुकदमे दर्ज किए थे। इनमें से छह मामलों में पहले ही चार्जशीट दाखिल की जा चुकी है। इसके अतिरिक्त, अयान और बिलाल की हत्या के मामलों में चार दिन पहले कोर्ट में चार्जशीट दायर की गई थी, जिसमें शारिक साठा के गुर्गे मुल्ला अफरोज और गुलाम आरोपी बनाए गए थे। अब पुलिस ने शनिवार को नईम और मोहम्मद कैफ की हत्या से जुड़े मामले में चार्जशी...