संभल, नवम्बर 6 -- संभल हिंसा के मास्टरमाइंड और अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के खिलाफ पुलिस गैर जमानती वारंट जारी करेगी। संपत्ति कुर्क करने की भी तैयारी हो रही है। पुलिस इंटरपोल की मदद से उसे विदेश से भारत लाने की कार्रवाई भी शुरू करेगी। शहर के मोहल्ला दीपा सराय निवासी अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के खिलाफ 1991 में गुजरात से ट्रक गायब होने के मामले में पहला मुकदमा दर्ज हुआ था। इसके बाद संभल, उत्तर प्रदेश के अलग-अलग जिलों और दिल्ली सहित कई प्रदेशों में 54 से अधिक मुकदमे दर्ज हुए। विदेश में रहकर साठा ने बीते वर्ष हुई हिंसा की स्क्रिप्ट तैयार की और अपने गुर्गों के जरिये विदेशी व देशी हथियार भिजवाकर चार लोगों की हत्या कराई। पुलिस ने करीब 14 साल पहले साठा की करीब दो करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की थी और अक्टूबर महीने में उसके घर म...