संभल, नवम्बर 27 -- संभल हिंसा के मास्टरमाइंड अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा के खिलाफ एसआईटी के विवेचक व थाना एएचटी के प्रभारी ने बीएनएस की धारा 209 के अंतर्गत दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। धारा 209 के तहत मुकदमा दर्ज होने के बाद अब परमानेंट वारंट जारी किए जाने का रास्ता साफ हो गया है। अब पूर्व में भगोड़ा घोषित किए जा चुके शारिक साठा के खिलाफ जल्द ही परमानेंट वारंट जारी किए जाएंगे। संभल हिंसा के मामले में शारिक साठा का नाम प्रकाश में सामने आने के बाद पुलिस शारिक साठा व उसके गुर्गों की गहनता से जांच कर रही है। साठा के गुर्गे मुल्ला अफरोज समेत कई आरोपी जेल में बंद हैं लेकिन शारिक साठा फरार है। इसकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस प्रयासरत है लेकिन आरोपी न तो पुलिस की पकड़ में आया और न ही कोर्ट में हाजिर हुआ। न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट...