संभल, नवम्बर 5 -- संभल। संभल हिंसा के मुख्य आरोपी और अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टिंग गिरोह के सरगना शारिक साठा की एक नई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। हालांकि हिन्दुस्तान वायरल फोटो की पुष्टि नहीं करता। तस्वीर में वह कार के अंदर खाकी वर्दी पहने एक विदेशी युवक के साथ बैठा दिख रहा है और उसके हाथ में सोने के बिस्किट हैं। पोस्ट में उसका एक फर्जी पासपोर्ट भी दिखाया जा रहा है। शारिक साठा पर बीते वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा भड़काने का आरोप है। उस हिंसा में चार लोगों की मौत हुई थी, जबकि पुलिस और प्रशासन के 29 कर्मी घायल हुए थे। जांच में खुलासा हुआ कि विदेश में बैठे शारिक साठा ने अपने गुर्गों को हथियार उपलब्ध कराए और हिंसा कराने की साजिश रची थी। हिंसा के बाद पुलिस ने शारिक साठा पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया था। एलओ...