संभल, अक्टूबर 24 -- बीते वर्ष शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मास्टरमाइंड अंतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा की जब्त की गई भूमि पर सीओ असमोली का कार्यालय स्थापित करने की पुलिस अफसरों की मंशा है। जब्त की गई भूमि का आवंटन पुलिस के पक्ष में हो, इसके लिए पुलिस अफसरों ने न्यायालय से आग्रह किया गया है। न्यायालय द्वारा भूमि आवंटित किए जाने के बाद आगे की प्रक्रिया शुरू होगी। शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान बीते वर्ष 24 नवंबर को हिंसा हुई थी। जिसमें चार युवकों की मौत हुई थी और पुलिस व प्रशासनिक अफसरों समेत 29 पुलिसकर्मी घायल हुए थे। हिंसा के बाद सामने आया था कि विदेश में बैठे अतरराष्ट्रीय ऑटो लिफ्टर शारिक साठा हिंसा का मास्टरमाइंड था। शारिक साठा के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की गई थी, जिसमें शारिक साठा की संभल-हसनपुर मार्ग पर ह...