संभल, जनवरी 22 -- संभल हिंसा के मास्टरमाइंड शारिक साठा पर शिकंजा कसने के बाद अब पुलिस उसकी पूरी गैंग को घेरे में लेने की तैयारी में है। बुधवार को साठा की पैतृक संपत्ति कुर्क किए जाने के बाद प्रशासन ने साफ कर दिया है कि यह कार्रवाई यहीं नहीं रुकेगी। अब पुलिस की नजर साठा के उन गुर्गों पर टिकी है, जिन्होंने हिंसा को अंजाम देने का कार्य किया। सूत्रों के मुताबिक, इन गुर्गों द्वारा बनाई गई अवैध संपत्तियों की गहन जांच शुरू की जाएगी। बताया जा रहा है कि हिंसा के दौरान इस्तेमाल किए गए संसाधनों और फंडिंग की कड़ियां भी इन्हीं संपत्तियों से जुड़ी हो सकती हैं। ऐसे में पुलिस हर उस मकान, जमीन और कारोबार को खंगालने में जुटेगी, जो शक के दायरे में है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...