मुजफ्फर नगर, सितम्बर 12 -- शुक्रवार प्रात: रोटरी क्लब मिडटाउन द्वारा एक रक्दान,मेडिकल चेकअप, किताब एवं पेनड्राइव डिस्ट्रीब्यूशन मेरठ रोड स्थित शारदेन स्कूल आयोजित किया गया। कैंप के मुख्य अतिथि डिस्ट्रिक्ट गवर्नर रो. नितिन अग्रवाल व विशिस्ट अतिथि सीएमओ डा. सुनील तेवतिया रहे। क्लब अध्यक्ष सुबोध बिंदल ने बताया कि क्लब ऐसे समाज के हित मे कार्य करता रहेगा। प्रोजेक्ट चेयरमैन रो. सुनील अग्रवाल व रो. विश्व रतन ने बताया कि रक्तदान महादान, इससे बड़ा कोई दान नहीं होता, यह हमें अवश्य करना चाहिये। इस कैंप में लोगो ने उत्साहपूर्वक हिस्सा लिया रक्तदान किया व बच्चों का मेडिकल चेकअप जिसमे विशेष आँखों एवं दांतों का चेकअप किया गया। इसके साथ ही बच्चो को हाइजीन पर 400 किताबें व 20 पेनड्राइव वितरित की गई। यह कैंप अलकनंदा ब्लड सेंटर के सहयोग से आयोजित किया गया। ...