मुजफ्फर नगर, मई 8 -- शारदेन स्कूल प्रांगण में 5 से 7 मई तक त्रिदिवसीय स्काउट गाइड कैंप का आयोजन किया गया। समापन दिवस फ्लैग सेरिमनी, तंबू निर्माण, फूड प्लेज दिलवाई गई। इस कार्यक्रम को कराने में डीओसी स्काउट भारत भूषण अरोड़ा, ट्रेनिंग काउंसलर अमित सैनी, ट्रेनिंग गाइड ज्योति, शिवानी एवं स्काउट पिंकू कुमार का गहन योगदान रहा। स्कूलों में गृह मंत्रालय के निर्देश पर मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें छात्रों को युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने का प्रशिक्षण दिया गया। श्री राम कॉलेज में आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान विभिन्न आपातकालीन स्थितियों को दोहराया गया। इस दौरान हमारे छात्रों को बताया गया कि हमले या किसी अन्य आपदा की स्थिति में उन्हें किस प्रकार से संयम बनाए रखना है, कहां छिपना है, किन रास्तों से बाहर निकलना है और किसे सूचना देनी है। शिक्षकों और स्...