मुजफ्फर नगर, जुलाई 16 -- मुजफ्फरनगर। मेरठ रोड स्थित शारदेन स्कूल के छात्रों ने मंगलवार को स्कूल के बाहर कांवड़ सेवा शिविर लगाया। इस दौरान छात्रों ने कांवड़ियों को फल आदि खाद्य सामग्री वितरित की। कांवड़ियों को जल भी पिलाया गया। बच्चों के साथ अध्यापकों ने सभी शिव भक्तों को खाने के लिए जूस, नमकीन, बिस्किट ,फल, ब्रेड, फ्रूटी इत्यादि बांट कर उनकी सेवा में अपनी हाजिरी लगाकर अत्यधिक प्रसन्नता जाहिर की। शारदेन स्कूल की प्रधानाचार्य धारा रतन ने अध्यापकों एवं बच्चों को कांवड़ सेवा के लिए प्रोत्साहित किया। कहा कि हम सब की आस्था शिव भक्ति में होती है और श्रावण मास भोले का होता है, इसलिए हम सबको ईश्वर की आस्था में अपना ध्यान अवश्य लगाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...