संभल, सितम्बर 21 -- शहर के मोहल्ला कोट पूर्वी के ज्योतिषाचार्य व श्री विनायक ज्योतिष केंद्र अध्यक्ष पंडित शोभित शास्त्री ने बताया कि इस वर्ष के विशेष संयोगों के चलते नवरात्र साधना, उपासना और अनुष्ठान करने वाले साधकों को विशेष सिद्धि प्राप्त होगी। यह काल तांत्रिक साधना, शक्ति उपासना और घर-परिवार में सुख-शांति हेतु अत्यंत अनुकूल है। सनातन हिंदू धर्म में अत्यंत पूजनीय शारदीय नवरात्र इस वर्ष 22 सितंबर सोमवार से प्रारंभ होकर 1 अक्टूबर 2025 तक चलेगी, जबकि विजयादशमी (दशहरा) 2 अक्टूबर को मनाया जाएगा। यह पर्व देवी दुर्गा के नौ रूपों की आराधना का पर्व है, जो इस वर्ष विशेष संयोगों और 10 दिवसीय उत्सव के रूप में मनाया जाएगा। इस वर्ष तृतीया तिथि दो दिनों 24 और 25 सितंबर को पड़ रही है, जिससे नवरात्र का यह पर्व 10 दिनों तक चलेगा। मान्यता है कि तिथि की वृ...