लखीमपुरखीरी, अगस्त 29 -- आगामी रामलीला महोत्सव की तैयारियों को लेकर श्री रामलीला समिति की बैठक राम जानकी मंदिर प्रांगण में हुई। बैठक में आय-व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत किया गया और आगामी सांस्कृतिक व धार्मिक कार्यक्रमों पर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक को संबोधित करते हुए समिति के संरक्षक जनार्दन गिरि ने कहा कि इस वर्ष अधिक से अधिक नये सदस्यों को जोड़ा जाए और पिछले वर्ष की तुलना में बेहतर आयोजन किए जाएं। समिति के अध्यक्ष धर्मेंद्र गिरि मोंटी और महामंत्री पंकज गुप्ता ने विश्वास दिलाया कि सभी कार्यक्रम परंपरागत गरिमा और भव्यता के साथ सम्पन्न कराए जाएंगे। समिति ने बताया कि रामलीला महोत्सव का शुभारंभ पितृपक्ष पूर्ण होने के बाद आगामी शारदीय नवरात्र के अवसर पर होगा। इसमें राम जन्म, सीता स्वयंवर, राम-वनगमन, सुग्रीव मिलन, संजीवनी प्रसंग और लंका विजय जै...