लातेहार, सितम्बर 23 -- बेतला प्रतिनिधि । शारदीय नवरात्र के पहले दिन सोमवार को भक्तों ने उपवास रख परंपरागत तरीके से घट स्थापित करने के बाद मॉं दुर्गा के प्रथम शैलपुत्री स्वरूप की पूरी श्रद्धा से विधिवत पूजा-अर्चना की। मौके पर पुजारी यशवंत पाठक,उमेश मिश्र,श्यामनाथ पाठक,अर्जुन पांडेय, बच्चन पाठक,सुरेंद्र पाठक,बिट्टू पाठक आदि ने शक्ति-साधकों को मॉं दुर्गा के शैलपुत्री के रूप में धरती पर अवतरित होने की बहुत ही रोचक और मार्मिक कथा सुनाई। वहीं नवान्हपारायण के महात्म्य को बताया। उसके बाद उपासकों ने दुर्गा सप्तशती और श्रीराम चरित मानस नवान्हपारायण पाठ की सस्वर शुरुआत की।नतीजतन इस दिन पूरा क्षेत्र वैदिक मंत्रोच्चार से गुंजायमान रहा और भक्त मॉं दुर्गा की भक्ति में लीन दिखे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...