गोपालगंज, सितम्बर 22 -- शारदीय नवरात्र पर घरों का बदला मेन्यू, बाजारों में बढ़ी रौनक व्रतधारियों के बीच साबूदाना खिचड़ी और कुट्टू की पूरी सबसे लोकप्रिय पंचदेवरी, एक संवाददाता। शारदीय नवरात्र की शुरुआत होते ही पूरे इलाके का माहौल भक्ति और सात्विकता से सराबोर हो गया है। घर-घर की रसोई में अब व्रत-उपवास के अनुरूप पकवान बनने लगे हैं। बाजारों में फल, मेवा और पूजा सामग्री की खरीदी ने रौनक बढ़ा दी है। श्रद्धा और सात्विकता के इस पर्व में लोगों का मानना है कि नवरात्र न केवल धार्मिक महत्व रखता है, बल्कि यह स्वास्थ्यवर्धक खानपान और सकारात्मक जीवनशैली को भी प्रोत्साहित करता है। नवरात्र के नौ दिनों तक घरों में केवल सात्विक व्यंजन ही पकेंगे। रिंकी मिश्रा बताती हैं कि खाने में नमक की जगह सेंधा नमक का उपयोग सोमवार से शुरू कर दिया गया है। अनु दुबे कहती हैं...